
चाय की मिठास

चाय की प्याली में है प्यार का रंग,
हर घूंट में बसी है दिल की उमंग।
सर्द सुबह हो या शाम ढले,
तेरी यादों में खो जाएं पल ये भले।
चाय की खुशबू में बसी हो तुम,
हर घूंट में जादू, हर बात में तुम।
तेरी मुस्कान जैसे चाय की मिठास,
दिल में बसा हो जैसे कोई एहसास।
चाय की तरह हो तुम प्यारी,
हर घूंट में है तेरी ही सवारी।
तुम्हारे साथ हर पल है खास,
चाय की प्याली में बसा है प्यार का एहसास।